Bollywood
अगर हो तुम -
agar ho tum
Munna
09 Jul 2025
(Updated 09 Jul 2025, 08:30 AM IST)
अगर हो तुम तो
मैं खुद को भुला दूं
तेरे ख्वाबों ख्यालों में
यूं ही मैं बहता रहूँ
अगर हो तुम तो
है फिर कहना क्या
तेरे वादों इरादों में
यूं ही मैं उड़ता रहूँ
ज़माने भर की खुशियों को
तेरे दामन में भर दूंग
तू मांगे एक सितारा चाँद
मैं तेरे हाथ में रख दूंगा
अगर हो तुम तो डरना क्या हाँ
है तेरा है मेरा हमारा ये सारा जहां
अगर हो तुम तो साथ खुदा हाँ
है तेरा है मेरा है हमारा ये सारा जहां
अगर हो तुम अगर हो तुम
अगर हो तुम अगर हो तुम
अगर हो तुम अगर हो तुम
अगर हो तुम अगर हो तुम
कितने सियाने देखे
कितने दीवाने देखे
दिल के ठिकानों में
हाँ तुमसा नहीं देखा
दिल के फ़सानों में
सोनी माहीवालों में
दिल ने जहां देखा
हाँ तुमसा नहीं देखा
ज़माने भर की मोहब्बत को
हाँ तेरे नाम में कर दूंगा
तू कह दे एक दफ़ा तो
बाहों में तुझे आज मैं भर लूंगा
अगर हो तुम तो डरना क्या हाँ
है तेरा है मेरा हमारा ये सारा जहां
अगर हो तुम तो साथ खुदा हाँ
है तेरा है मेरा है हमारा ये सारा जहां
अगर हो तुम, अगर हो तुम
अगर हो तुम, अगर हो तुम
अपना पता न पाऊँ
जानू न कहाँ मैं जाऊँ
एक तेरे बिन ओ माही
मेरा और क्या हाँ
नैनों में तुझको भर लूं
खुद को मैं काबिल कर लूं
एक तेरे बिन ओ माही
मेरा और क्या
अगर हो तुम, अगर हो तुम
अगर हो तुम, अगर हो तुम