दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
हम तो एक दूसरे पे मरते हैं
हम तो एक दूसरे पे मरते हैं
जानता ये जहान सारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
मेरी पलकों को चूम के दिलबर
मेरी पलकों को चूम के दिलबर
आप ने हुस्न ये सवारा है
आप ने हुस्न ये सवारा है
कितना पागल ये दिल हमारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
हेहे हे हे हेहे हेहे
लाला ला लाला ला हे
हे हे हेहे हेहे
हेहे हे हे हेहे हेहे
लाला ला लाला ला हे
हे हे हेहे हेहे
तन्हा तन्हाइयों में जानेमन
तन्हा तन्हाइयों में जानेमन
मैंने अक्सर तुम्हें पुकारा है
मैंने अक्सर तुम्हें पुकारा है
कितना पागल दिल हमारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
देखता हूँ जहाँ तुम्हीं तुम हो
देखता हूँ जहाँ तुम्हीं तुम हो
और नजारों में क्या नज़रा है
और नजारों में क्या नज़रा है
कितना पागल ये दिल हमारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा
हैहेहे हे हे हेहे हेहे
लाला ला लाला ला हे
हे हे हेहे हेहे
हेहे हे हे हेहे हेहे
लाला ला लाला ला हे
हे हे हेहे हेहे
हँसते सूरज की रोशनी दे दी
झिलमिलाती सी चांदनी दे दी
मुझको तू ने तो हर ख़ुशी दे दी
मेरे मालिक करम तुम्हारा है
मेरे मालिक करम तुम्हारा है
कितना पागल ये दिल हमारा है
हम तो एक दूसरे पे मरते हैं
हम तो एक दूसरे पे मरते हैं
जानता ये जहां सारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है