Bollywood
क्या दिल ने कहा -
kya dil ne kaha
Munna
05 Jul 2025
(Updated 05 Jul 2025, 07:54 AM IST)
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
क्या दिल ने कहा
क्या दिल ने कहा क्या तुमने सुना
पलकें झुकी है साँसे रुकी है
कोई हमें पुकारे
तू रु रु रु रु
अंजानी राहे थामे है बाहे
हम ही नहीं हमारे ओह यारा
क्या दिल ने कहा क्या तुमने सुना
क्या दिल ने कहा क्या तुमने सुना
मिलते बिछड़ते यु चलते चलते
हम हो गए तुम्हारे
तू रु रु रु रु
कैसा असर है हम बेखबर है
बदले है ये सितारे ओह यारा
क्या दिल ने कहा क्या तुमने सुना
क्या दिल ने कहा क्या तुमने सुना
हे हे हे हे हे ला ला ला ला
तनहा तनहा जीते थे हा
खुद से बाते करते थे हा
तुम सा कोई मिल जायेगा हा
दिल पे लिखते रहते थे हा
तनहा तनहा जीते थे हा
खुद से बाते करते थे हा
तुम सा कोई मिल जायेगा हा
दिल पे लिखते रहते थे
दिल पे ये लिखते रहते थे
नजरें चुराने लागे
सुहाना बाली उम्र है जाना
ओह यारा क्या दिल ने कहा
क्या तुमने सुना
जो दिल ने कहा हा मैंने सुना
ओह मैं तो भंवरा हू सॉरी हा
कलियों की करता चोरी हा
बांधे क्यूँ प्रीत की डोरी हा
रहने दे थोड़ी दुरी हा
मैं तो भंवरा हू सॉरी हा
कलियों की करता चोरी हा
बांधे क्यूँ प्रीत की डोरी हा
रहने दे थोड़ी दुरी
रहने दे थोड़ी सी दुरी
अरे तेरी तो जाने मैन है बाँधे
सातो जनम के धागे
ओह यारा क्या दिल ने कहा
क्या तुमने सुना
जो दिल ने कहा हा मैंने सुना
पलकें झुकी है साँसे रुकी है
कोई हमें पुकारे
अंजानी राहे थामे है बाहे
हम ही नहीं हमारे
ओह यारा क्या दिल ने कहा
क्या तुमने सुना
जो दिल ने कहा हा मैंने सुना