ये नज़र भी अजीब थी
इसने देखे थे मंजर सभी
देख के तुझे एक दफा
फिर किसी को ना देखा कभी
मेरा पहला जूनून
तू मेरा पहला जूनून
इश्क आखिरी है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू
गम है या खुशी है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू
हाँ हाँ हाँ हो
कभी ना बिछड़ने के वास्ते ही
तुझसे जुड़े हैं हाथ मेरे
साया भी मेरा जहां साथ छोड़े
वहां भी तू रहना साथ मेरे
सच कहूं तेरे नाम पे
दिल धड़कना है ये आज भी
हो देख के तुझे एक दफा
फिर किसी को न देखा कभी
शाम है सुकून की
तू शाम है सुकून की
चैन की घड़ी है तू
हाल ऐसा है मेरा
आज भी इश्क तेरा
रात सारी जगाये मुझे
कोई मेरे सिवा जो
पास आए तेरे तो
बेकरारी सताए मुझे
जलता है ये दिल मेरा
ओ यारा जितनी दफा
चांद देखती है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू
Bollywood
Munna
05 Jul 2025
(Updated 05 Jul 2025, 06:23 AM IST)
मेरी ज़िंदगी हैं तू - meri zindagi hain tu

