मेरी ज़िंदगी हैं तू - meri zindagi hain tu

ये नज़र भी अजीब थी
इसने देखे थे मंजर सभी
देख के तुझे एक दफा
फिर किसी को ना देखा कभी
मेरा पहला जूनून
तू मेरा पहला जूनून
इश्क आखिरी है तू

मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू

गम है या खुशी है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू

हाँ हाँ हाँ हो

कभी ना बिछड़ने के वास्ते ही
तुझसे जुड़े हैं हाथ मेरे
साया भी मेरा जहां साथ छोड़े
वहां भी तू रहना साथ मेरे

सच कहूं तेरे नाम पे
दिल धड़कना है ये आज भी
हो देख के तुझे एक दफा
फिर किसी को न देखा कभी

शाम है सुकून की
तू शाम है सुकून की
चैन की घड़ी है तू

हाल ऐसा है मेरा
आज भी इश्क तेरा
रात सारी जगाये मुझे

कोई मेरे सिवा जो
पास आए तेरे तो
बेकरारी सताए मुझे

जलता है ये दिल मेरा
ओ यारा जितनी दफा
चांद देखती है तू

मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू