छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
तू जो कहे जीवन भर
तेरे लिए मैं गाऊँ
तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे
लिखता चला जाऊँ
लिखता चला जाऊँ
मेरे गीतों में
तुझे ढूंढे जग सारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
आजा तेरा आँचल ये
प्यार से मैं भर दूँ
प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहाँ भर की
तुझको नज़र कर दूँ
तुझको नज़र कर दूँ
तू ही मेरा जीवन
तू ही जीने का सहारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा।
Old Bollywood
Munna
03 Jul 2025
(Updated 03 Jul 2025, 09:19 AM IST)
छू कर मेरे मन को - chhu kar mere man ko

