आ हा.. आ हा.. हा हा..
हा हा.. हु हु..
कोरा कागज़ था ये मन मेरा.. मेरा.. मेरा..
लिख लिया नाम इसपे तेरा.. तेरा.. तेरा..
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
सुना आँगन था जीवन मेरा
बस गया प्यार इसमें तेरा
टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
निश दिन सपनो में देखा करता हूँ
टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
निश दिन सपनो में देखा करता हूँ
नैना कजरारे मतवारे ये इशारे
खली दर्पण था ये मन मेरा
रच गया रूप इस में तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
चैन गवाया मैंने नींदिया गंवाई
सारी सारी रात जागूं दू मैं धुहाई
चैन गवाया मैंने नींदिया गंवाई
सारी सारी रात जागूं दू मैं धुहाई
कहूँ क्या मैं आगे नेहा लगे जि ना लगे
कोई दुश्मन था ये मन मेरा
बन गया मीत जा के तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
बागों में पूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनो के मिलने से पहले
हाँ बागों में पूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनो के मिलने से पहले
कहाँ को ये बातें मुलाकातें ऐसी रातें
टुटा तारा था ये मन मेरा
बन गया चाँद होक तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
आ.. आ.. आ..
हा.. हा.. हा..
Old Bollywood
Munna
03 Jul 2025
(Updated 03 Jul 2025, 08:46 AM IST)
कोरा कागज था ये मन मेरा - kora kagaz tha ye man mera

