पहले भी मैं - pehle bhi main

पहले भी मैं तुमसे मिला हूं पहला
दफा ही मिल के लगा
तूने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं दोनों खुल के
बरसें, भीगें, आ जरा
पहले भी मैं तुमसे मिला हूं पहला
दफा ही मिल के लगा
तूने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
ग़लत क्या, सही क्या, मुझे ना पता है
तुम्हें 'गर पता हो, बता देना
मैं गांड से खुद से ज़रा लापता हूं
तुम्हें 'गर मिलूं तो पता देना'
खो ना जाना मुझे देखता-देखता
तू ही ज़रिया, तू ही मंजिल है
या के दिल है, इतना बता
तूने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं भीगे
बरसें, बरसें, भीगे, आ जरा
पहले भी मैं तुमसे मिला हूं
पहला दफा ही मिल के लगा
तूने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम, मरहम दिल पे लगा।