तू जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझे देख बिन मैं
मर ना जाऊं कहीं
तुम्हें भूल जाऊँ कैसे
माने ना मनाऊँ कैसे
तू बता
रोके ना रुके नैना
तेरी ओर है इसे तो रहना
रोके ना रुके नैना
काटता हूँ लाखों लम्हें
कटते नहीं हैं
साए तेरी यादों के
हटते नहीं हैं
सुख गए हैं फूल तेरी जुदाई के
पलकों से फिर भी बादल
छंटते नहीं
खुद को हंसाऊँ कैसे
माने ना मनाऊँ कैसे
तू बता
रोके ना रुके नैना
तेरी ओर है इन्हे तो रहना
रोके ना रुके नैना
ओ..
इश्क़ में जाने कैसी ये बेबसी है
धड़कनों से मिलकर भी दिल तन्ना है
दूरी मैं खत्म करूँ कैसे
माने ना मनाऊं कैसे
तू बता
रोके ना रुके नैना
तेरी और है इन्हे तो रहना
रोके ना रुके नैना ओ..
Bollywood
Munna
17 Jul 2025
(Updated 17 Jul 2025, 07:34 AM IST)
रोके ना रुके नैना - roke na ruke naina


Share