तेरे वास्ते फलक से
मैं चाँद लाऊंगा
सोला सतरा सितारें
संग बांध लाऊंगा (×2)
चाँद तारों से कहो
अभी ठेहरे जरा
चाँद तारों से कहो
की अभी ठेहरे जरा
पेहले इश्क लडालूँ
उसके बाद लाऊंगा
पेहले इश्क लडालूँ
उसके बाद लाऊंगा
तेरे वास्ते फलक से
मैं चाँद लाऊंगा
सोला सतरा सितारें
संग बांध लाऊंगा
हो, देखा जाये तो वैसे
अपने तो सारे पैसे
रेहके ज़मीन पे ही वसूल हैं
चेहरा है तेरा चंदा
नैना तेरे सितारे
अम्बर तक जाना ही फिजूल है
इसके बाद भी अगर
तुझे चैन ना मिले
पूरी करके मैं
तेरी ये मुराद आऊंगा
तेरे वास्ते फलक से
मैं चाँद लाऊंगा
सोला सतरा सितारें
संग बांध लाऊंगा (×2)
जनाबे अली, जनाबे अली
हमसे मोहोब्बत है, जनाबे अली
जनाबे अली, जनाबे अली
कौन सी ईनायत है, जनाबे अली
हो ओ, हम है जरा हटके
जनाबे अली
रेहना जरा बचके, हम्म हम्म (×2)