तड़पाओगे तड़पा लो - tadpaoge tadpa lo

तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी
तुम्हारे गीत गाएंगे
ठुकराओगे ठुकरा लो
हम ठोकर खा कर भी
तुम्हारे दर पे आएँगे

कब तक जानेगा ना
चंदा दर्द चकोरि का
कब तक जानेगा ना
चंदा दर्द चकोरि का
एक दिन तो ये फूल सुनेगा
बुलबुल का शिकवा
बेवफा प्यार में
कब तलक ये परदा
तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी
तुम्हारे गीत गाएंगे
तड़पाओगे तड़पा लो

जिनकी खातिर हम फिराते
है दीवाने बन के
जिनकी खातिर हम फिराते
है दीवाने बन के
वो हमसे जब मिलते
है तो बेगाने बन के
इश्क़ में रहगए हम
फ़साना बन के
तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी
तुम्हारे गीत गाएंगे
तड़पाओगे तड़पा लो

देख निशाने पर रखा
है कब से मैंने दिल
देख निशाने पर रखा
है कब से मैंने दिल
तीर चला क्या सोच
रहा है ओ भोले क़ातिल
क्या पता मौत ही
प्यार की हो मज़िल

तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी
तुम्हारे गीत गाएंगे
ठुकराओगे ठुकरा लो
हम ठोकर खा कर भी
तुम्हारे दर पे आएँगे
तड़पाओगे तड़पा लो.