तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी
तुम्हारे गीत गाएंगे
ठुकराओगे ठुकरा लो
हम ठोकर खा कर भी
तुम्हारे दर पे आएँगे
कब तक जानेगा ना
चंदा दर्द चकोरि का
कब तक जानेगा ना
चंदा दर्द चकोरि का
एक दिन तो ये फूल सुनेगा
बुलबुल का शिकवा
बेवफा प्यार में
कब तलक ये परदा
तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी
तुम्हारे गीत गाएंगे
तड़पाओगे तड़पा लो
जिनकी खातिर हम फिराते
है दीवाने बन के
जिनकी खातिर हम फिराते
है दीवाने बन के
वो हमसे जब मिलते
है तो बेगाने बन के
इश्क़ में रहगए हम
फ़साना बन के
तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी
तुम्हारे गीत गाएंगे
तड़पाओगे तड़पा लो
देख निशाने पर रखा
है कब से मैंने दिल
देख निशाने पर रखा
है कब से मैंने दिल
तीर चला क्या सोच
रहा है ओ भोले क़ातिल
क्या पता मौत ही
प्यार की हो मज़िल
तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी
तुम्हारे गीत गाएंगे
ठुकराओगे ठुकरा लो
हम ठोकर खा कर भी
तुम्हारे दर पे आएँगे
तड़पाओगे तड़पा लो.
Old Bollywood
Munna
16 Jul 2025
(Updated 16 Jul 2025, 07:36 AM IST)
तड़पाओगे तड़पा लो - tadpaoge tadpa lo


Share